
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर के मुख्य मार्ग पर संपूर्णा एकेडमी के बच्चों ने दिवाली की पूर्व सन्ध्या पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । इस दौरान बेहतर रंगोली बनाने के लिए संस्थान की कनक और साक्षी मिश्रा को मुख्य अतिथि डॉ धर्मेन्द्र पांडेय व डायरेक्टर संपूर्णानन्द पांडेय ने पुरस्कृत किया ।सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य अमित प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहेंगे । हमारी संस्कृति व सभ्यता हमेशा से पर्व व त्योहार को प्रकृति को साथ लेकर चलने का रहा है । संस्थान के संरक्षक चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि यह त्योहार जीवन में ऊर्जा प्रदान करने वाला है ,बच्चों ने रंगोली बनाकर अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है । इसके माध्यम से अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का सुअवसर मिलता है ।बेहतर रंगोली बनाने में संस्थान की कुमारी दुर्गा, तन्वी त्रिपाठी, काव्या पांडेय, पलक सिंह, माही वर्मा, रौनक पांडेय, आर्यन व अनिकेत शामिल रहे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम