Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)l भारत सरकार के स्वछता ही सेवा पखवाड़े के तहत देशभर में बड़े ही जोर शोर और उत्साह से स्वछता अभियान चलाया जा हैं। वही पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत भितिहरवा गांधी आश्रम के थीम पार्क में 17 सितंबर से शुरू हुए और 2 अक्टूबर तक चलने वाली 15 दिवसीय स्वच्छता उत्सव का आगाज हो गया। वही हर खास अवसरों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति से सुर्खियों में चर्चा रहने वाले चंपारण के लाल विश्वविख्यात युवा रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए तीन दिनों के कठिन परिश्रम के बाद 5 टन बालू के रेत पर महात्मा गांधी की स्वच्छता ही सेवा की कलाकृति उकेरी और लिखा संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता। यह कलाकृति आकर्षण का केंद्र है। लोग इस कलाकृति के साथ अपने मोबाईल फोन में सेल्फी भी ले रहे हैं।
बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े की उद्घाटन सत्र के दौरान सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा जन जागरुकता के लिए रेत पर बनाई गई स्वच्छता ही सेवा की मनमोहक कलाकृति को देख कुछ देर तक निहारते रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने मधुरेंद्र को पीठ थपथपाकर बधाई भी दी। वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 3 सेमी वाली दुनियां के सबसे छोटी पिपल के हरे पत्तों में बनी डीएम की तस्वीर को पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को सप्रेम भेट भी की।
मौके रामनगर नगर विधायक भागीरथी देवी, डीडीसी सुमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम, अंचलाधिकारी विवेक कुमार, डीसी शशि रंजन, मनोज प्रभाकर, विक्की कुमार, विश्वजीत कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों, राजनैतिक हस्तियों व आमलोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंशा करते बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments