Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के प्रति किया गया जागरूक

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के प्रति किया गया जागरूक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट और गाइड ने मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर मेहदावल चौराहे तक मतदाताओं को और आने जाने वाले लोगों को आने वाले आम चुनाव के लिए मतदाता बनने और मतदान करने के लिए जागरूक किया। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता एवं जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अरुण कुमार ओझा, मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों को शपथ दिलाई गई और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया की न केवल लोगों को बल्कि अपने-अपने घरों अपने-अपने माता-पिता गांव मोहल्ले के लोगों को आने वाले मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें साथ ही साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर मेहदावल चौराहे तक जाकर के वापस हुई और विद्यालय में समाप्त हुई। रैली में बच्चों ने मम्मी पापा भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना, लोकतंत्र के लिए है जरूरी मतदान के लिए करो तैयारी, पहले मतदान फिर जलपान के नारों से लोगों को जागरूक किया। मतदाता जागरुकता का नेतृत्व दल नायक पियूष उपाध्याय, सोनू कुमार, शिवम गोस्वामी, अंकित चौरसिया सहित स्काउट्स आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments