Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेविश्व हाथ धुलाई दिवस मनाकर सफाई के प्रति किया जागरूक

विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाकर सफाई के प्रति किया जागरूक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)15 अक्टुबर..
जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया । स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छह चरणों में 20 सेकेंड तक हाथ धुलाकर हाथों के सफाई के तरीके बताए ।साथ ही हाथों की गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रामक रोग के साथ बच्चों में डायरिया व निमोनिया बीमारी होने का मुख्य कारण हाथों में छिपी गंदगी है। इसके लिए कुछ भी खाने के पहले हाथों को साबुन पानी से छह चरणों में 20 सेकंड तक अवश्य धुलना चाहिए । उन्होंने बताया कि किसी भी सतह को छूने से उसमें छिपे किटाणु हमारे हाथों में चिपक जाते हैं। इन हाथों से जब कोई भी खाद्य पदार्थ का सेवन किया जाता है तो हाथों में छुपे कीटाणु भी खाद्य पदार्थों के साथ शरीर में चले जाते हैं। जो बाद में बीमारी का कारण बनते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी हाथों की स्वच्छता ने बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सभी को हाथों की स्वच्छता को अवश्य अपनाना चाहिए।
इसी क्रम में सीएचसी पयागपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने हाथ धुलकर विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों संग सीएचसी परिसर में हाथ धुलकर अभियान का शुभारंभ किया।कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्त इकाइ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आरोग्य केंद्रों व टीकाकरण स्थलों पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथ धुलकर स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव का संदेश दिया। अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डॉ वर्मा ने बताया की संयुक्त राष्ट्र संघ ने 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में तय किया है। इस दिन छह चरणों में लोगों को हाथ धुलाई को लेकर प्रेरित किया गया। इस अभियान से लोगो को दर्जनो बीमारियों से भी निजात मिलेगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वयं व उपस्थित लाभार्थियों को हाथ धुलाई कर विधियों से प्रशिक्षित किया साथ ही सभी को शपथ दिलाकर हाथ धुलने के लिए जागरूक किया गया लाभार्थियों को शौच के बाद,बच्चो का मल साफ करने के बाद,कूड़ा या जानवर को छूने के बाद,खाने से पहले,भोजन पकाने से पहले,बच्चो को स्तनपान या खिलाने से पूर्व हम सभी को अपने हाथ नियमित तौर पर अवश्य धुलने चाहिय।इस दौरान बारीपुरवा भूपगंज बाजार टीकाकरण सत्र पर पीरामल से मो.यूसुफ जी,सैफ उर्रहमान,मनीष द्विवेदी,सीएचओ अंजली शुक्ला,एएनएम कुसुम श्रीवास्तव आंगनबाड़ी मिथलेश उपस्थित रही।

संवाददाता बहराइच..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments