महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा चौमुखा में चंदन वन काली माता मंदिर की मूर्ति एक विक्षिप्त युवक द्वारा तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के तुरंत बाद
उक्त युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।घटनास्थल पर
थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किये। ग्राम सभा चौमुखा के दक्षिण स्थित चंदन बन काली माता का मंदिर है। मन्दिर में उसी गांव का देवानंद नाम का विक्षिप्त युवक बुधवार की शाम घूमते टहलते गया उसी दौरान उसने काली माता की मूर्ति तोड़ दिया। आस पास के ग्रामीणों ने इस घटना को देख कर उक्त मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी होते ही जखीरा चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह थानाध्यक्ष नीरज राय तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराये और मंदिर में स्थित मूर्ति का पुनः निर्माण करा दिये । बृहस्पतिवार के दिन ग्रामीण उग्र हुए लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो गया। घटना की जानकारी सीओ सदर अजय सिंह चौहान को हुई तो घटना स्थल की जानकारी ली ।
ग्राम प्रधान मोहन यादव ने बताया कि मूर्ति तोड़े जाने की घटना निंदनीय है मूर्ति का पुनः निर्माण कर दिया गया है। मामला पूर्ण रूप से शांत है।
इस संबंध में जखीरा चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मामला शांत है मूर्ति का निर्माण हो गया है अब कहीं कोई शिकायत नहीं है मामले में दोषी युवक उसके पिता ,चाचा सहित चार को गिरफ्तार कर। विधिक कार्यवायी की जा रही है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि