Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखादी नीति के अन्तर्गत मशीनों का होगा वितरण

खादी नीति के अन्तर्गत मशीनों का होगा वितरण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि उoप्रo खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत पॉपकार्न मेकिंग मशीनों का वितरण किया जाना है। जिसमें जनपद देवरिया को 10 पॉपकार्न मेकिंग मशीनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को पॉपकार्न मेंकिग मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना है।
इस योजना में प्रत्येक परिवार से एक ही व्यक्ति को आवेदन जमा करना होगा। पूर्व मे किसी भी सरकारी संस्थान के माध्यम से जिस परिवार में पॉपकार्न मेंकिग मशीन का लाभ मिल चुका है उस परिवार का कोई भी अभ्यर्थी लाभ नही उठा सकता है। यह योजना पूर्णतः आनलाईन है जिसका वेबसाइड upkvib.gov.in है।
विस्तृत जानकारी हेतु उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत भवन प्रथम तल देवरिया से सम्पर्क कर आवेदन पत्र 25 जुलाई तक जमा कर सकते है। फार्म के साथ फोटो, आधार कार्ड, राशनकार्ड, शैक्षिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments