July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पावन पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया

माँ गायत्री युग शक्ति हैं : सुधा टेकड़ीवाल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) माँ गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पावन पर्व गायत्री चेतना केन्द्र मैदानी बाबा आश्रम घसियारी पूरा में आस्था व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।गायत्री चेतना केंद्र के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सैंकड़ों गायत्री परिजन , पर्यावरणविद , समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ पीत वस्त्र धारी महिलाओं के द्वारा युग संगीत प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ।पर्व पूजन के उपरांत आगंतुक अतिथियों ने माँ गायत्री व गंगा दशहरा पर व्याख्यान प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों से जल व पर्यावरण संरक्षण तथा मानवमात्र की सेवा का संकल्प दिलवाया।गायत्री चेतना केंद्र की ओर से आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुधा टेकड़ीवाल ने कहा की माँ गायत्री युग शक्ति हैं जिनकी श्रद्धा पुर्वक पूजन अर्चन से सम्पूर्ण मानव जगत का कल्याण सम्भव है, सुधा टेकड़ीवाल ने जल व पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन के लिए महत्व का विषय बताते हुए लोगों से आवाहन किया कि वे नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करें।मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि बहराइच की जीवन रेखा माने जाने वाली सरयू नदी को सदानीरा व सरस सलिला बनाए रखने के लिए संगठन की ओर से लगातार बहुआयामी कार्यक्रम चलाया जा रहा है।पर्यावरणविद वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पाण्डेय ने बहराइच की धरती को पर्यावरण के लिए सर्वथा समृद्ध बताते हुए कहा कि नदियों के संरक्षण के लिए योजनाबद्ध तरीकों से जन सहयोग व प्रशासन से समन्वय बनाकर प्रभावी कार्ययोजना बनाए जाने की आवश्यकता है।वरिष्ठ समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने गायत्री परिजनों के साथ मिलकर जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए घर-घर जन संपर्क कार्यक्रम चलाए जाने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य आर०पी०एन श्रीवास्तव ने गायत्री चेतना केंद्र के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाने का आवाहन किया।महिला गायत्री परिजन रेखा श्रीवास्तव , मिथलेश श्रीवास्तव , व कांति मिश्र के द्वारा सामुहिक पर्व पूजन व सामुहिक सुंदर पाठ किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेतना केन्द्र के उपाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव , शिवपूजन वर्मा , संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप , समाजसेवी सुशील श्रीवास्तव , सभासद धनंजय सिंह , प्रखर विशाल शर्मा , डॉ कपिल शुक्ल , समाजसेवी प्रेमचन्द श्रीवास्तव , प्रेमा देवी , मंजू माया सिंह , शीला श्रीवास्तव , नीलम चौधरी , राहुल देवांशु व हिमांशु , पंडित जगदीश मिश्र , प्रभावती वर्मा समेत सैंकड़ों गायत्री परिजन उपस्थित रहे।समापन अवसर पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष पर आयोजकों द्वारा उत्कृष्ट समाजसेवा व पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पाण्डेय व संजीव श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया तथा पर्यावरण व जल संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया।