November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नम आंखों से माँ दुर्गा को दी गयी विदाई

प्रसाशन के देख रेख में विसर्जन शांतिपूर्ण सम्पन्न

गाजे बाजे के साथ देर रात तक माँ की मूर्ति का किया गया विसर्जन

मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
माँ दुर्गा की विदाई के साथ दुर्गा पूजा का मेला शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया। भक्तो ने फिर से आने की प्राथना के साथ दुर्गा माँ जी को विदा दी।मैरवा नगर के स्टेशन चौक, मेन रोड, पुरानी बाजार , सब्जीमंडी, बिचली बाजार में बने पंडालो से विसर्जन पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर भक्त गाजे बाजे के साथ नाचते गाते व नगर का भर्मण करते हुए, मैरवा धाम के झरहि नदी स्तिथ घाट पर पहुंचे। जहा माँ दुर्गा के विदाई के समय भक्तो सहित सभी लोगो की आँखे नम हो गयी थी।वही पुलिस प्रसाशन ने विसर्जन के लिए निकली भारी भीड़ को लेकर मुस्तैद था।चारो तरफ पुलिस की टीम गस्त लगा रही थी। थानाध्यक्ष प्रमोद साह, बीडीओ धनंजय कुमार , सीईओ राहुल कुमार, सहित पुलिस बल मेला की स्तिथि का जायजा ले रहे थे। मैरवा में दुर्गापूजा मेला में हजारो की भीड़ देखी गयी।सीमावर्ती इलाका होने पर यूपी के रामपुर बुजुर्ग, बनकटा, भाटपार, नौतन, गुठनी, दरौली से लोग मेला देखने के लिए पहुंचे थे।भीड़ भाड़ को नियंत्रण तथा उपद्रवियों से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स सहित नौतन, गुठनी ,दरौली थाने की पुलिस कमान संभाली थी। सभी चौक चैराहे पर पुलिस बल तौनत थे।समाज सेवी अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि प्रसाशन के देख रेख में मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हो हुआ। उन्होंने मैरवा प्रसाशन को धन्यवाद दिया है।