गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं 15 दिसंबर 2025 से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित विद्यार्थियों को कक्षाओं के संचालन की सूचना जारी कर दी है।
जारी सूचना के अनुसार, एमए अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की सभी कक्षाएं प्रातः 10 बजे से निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित की जा रही हैं। विभाग ने छात्रों से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने और अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सेमेस्टर की पढ़ाई को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए छात्रों की नियमित सहभागिता आवश्यक है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से समय पर कक्षाओं में पहुंचकर अध्ययन में पूरी गंभीरता बरतने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें – धनबाद के जगजीवन नगर में भीषण अग्निकांड: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो की मौत, दो की हालत नाजुक
