
कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन सलेमपुर के सिंचाई विभाग के डाक बंगला पर किया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री व देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी व दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम शर्मा रहे और विशिष्ट अतिथि जिले के जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ट राजू चौहान जिला प्रभारी मोहन यादव महिला प्रकोष्ठ के जिले के जिला प्रभारी अमरावती कुशवाहा जिले के महामंत्री आरती सिंह जिले के जिला मंत्री सोनी देवी जिले के महासचिव डॉक्टर त्रिज्या राजन रही उक्त अवसर पर नैना देवी विद्यावती देवी निधि भारती कलावती देवी सपना देवी सविता देवी अनीता देवी श्रीमती देवी ब्लॉक अध्यक्ष भाटपार रानी सोनी देवी इंद्रावती देवी भोज प्रसाद सीता देवी सविता देवी रानी कुमारी सुदामी देवी सुशीला देवी सत्यभामा इत्यादि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें संजय सिंह को जिले के संरक्षक बनाया गया प्रेमलता देवी को भाटपार रानी विधानसभा के कोषाध्यक्ष बनाया गया बिंदु देवी को विधानसभा अध्यक्ष भाटपार रानी प्रतिभा कुमारी को विधानसभा प्रभारी भाटपार रानी मीरा देवी को विधानसभा संयोजक भाटपार रानी उषा देवी को ब्लॉक उपाध्यक्ष भाटपार रानी रिंकू कुमारी को दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष इत्यादि तमाम पदाधिकारी को पद दिया गया और सभी पदाधिकारी को माला पहनकर उनका सम्मान करने का कार्य किया गया|
More Stories
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर में छिड़काव
धरती पर जो कुछ भी मौजूद, वह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं : प्रो. पूनम टंडन
पर्यटन के दृष्टिकोण से बौद्ध पुरास्थलों का महत्वपूर्ण स्थान: डॉ. पारोमिता शुक्लाबैद्या