Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपद्म श्री डॉ विद्या बिंदु के हाथों सम्मानित हुए गीतकार योगेन्द्र

पद्म श्री डॉ विद्या बिंदु के हाथों सम्मानित हुए गीतकार योगेन्द्र

राष्ट्रीय पुस्तक मेला में हुआ सम्मान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के खैरीघाट अन्तर्गत पिपरिया निवासी प्रसिद्ध युवा कवि व गीतकार योगेन्द्र योगी को राजधानी लखनऊ में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला में अपूर्व युवा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया है।
अपूर्वा सेवा समिति की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार पद्म श्री डॉ विद्या बिंदु सिंह,इतिहासकार प्रोफेसर रवि भट्ट व आईएएस पवन कुमार ने सामूहिक रूप से उन्हें सम्मानित किया है।उन्हे यह सम्मान कम उम्र में ही साहित्य साधना व तमाम सरकारी व निजी साहित्यिक संस्थानों से सम्मान हासिल करने हेतु मिला है।अपूर्वा सेवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार संजय हमनवां ने उन्हे गीतों का जादूगर भी बताया है,गौरतलब है कि गीतकार योगेन्द्र को राज्य के गन्ना मंत्री से यूपी गौरव सम्मान,राज्य उपभोक्ता आयोग से दो बार सम्मान, यूपी अल्पसंख्यक आयोग से सम्मान समेत तमाम सरकारी व निजी संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।
योगेन्द्र योगी को सम्मानित करते हुए पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह ने कहा कि आज साहित्य के प्रति युवाओं में दिख रहे उत्साह व लगन से मन प्रफुल्लित हो उठता है ,वहीं आईएएस पवन कुमार ने उनकी रचनाधर्मिता की सराहना की है।कार्यक्रम में संस्था की टीम के अलावा राजधानी के बड़े साहित्यकारों का जमवाड़ा रहा,गीतकार योगेन्द्र योगी ने अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपने माता – पिता व परिजनों समेत बहराइच वासियों को दिया है।उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी सम्मान हमारा अकेले का नही बल्कि पूरे जिले का सम्मान है,बहराइच वासियों के प्रेम और उनकी शुभकामनाओं से आज यह सम्मान और उपलब्धियां हासिल हो रही हैं,उनकी इस साहित्यिक यात्रा में सहयोग का श्रेय देश के बड़े गीतकार ज्ञान प्रकाश आकुल व लोकेश त्रिपाठी व रामायण धर द्विवेदी को दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments