Friday, November 14, 2025
HomeNewsbeatटीकाकरण के साथ लम्पी प्रभावित पशुओं का हुआ उपचार

टीकाकरण के साथ लम्पी प्रभावित पशुओं का हुआ उपचार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )
लम्पी रोग नियंत्रण हेतु कृषि मंत्री के प्रयास से जनपद के लिए आए विशेष पशु चिकित्साविदों की टीम द्वारा लगातार गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम बलियवा,पांडेचक एवं भगवानपुर में डॉ अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया । डॉ यादव ने 3 बीमार पशुओं का उपचार किया एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी बीमारी से बचाव के लिए मच्छर, मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाने का समुचित उपाय जरूरी है। पशुबाड़े के खिड़की एवं दरवाजे पर मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें एवं आस पास गन्दा पानी व पशु का गोबर पेशाब एकत्र न होने दें।अभियान में शामिल पशुधन प्रसार अधिकारी रामप्रसाद चौधरी एवं पैरावेट सुनील कुमार, रजनीश यादव एवं सुभाष चन्द्र,महेंद्र यादव ने गांवों में भ्रमण कर 200 पशुओं को टीका लगाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments