लुधियाना (राष्ट्र की परम्परा)। लुधियाना के जमालपुर स्थित राम नगर इलाके में एक किशोर की नशे में चूर पड़ोसी द्वारा गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में आरोपी गुलशन ने मामूली विवाद को लेकर हिमांशु (19) के सिर में गोली चला दी। घायल किशोर को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसीपी जसविंदर सिंह ने बताया कि हिमांशु और उसका भाई एक सैलून चलाते हैं। आरोपी गुलशन नशे का आदी है और समय-समय पर दुकान में परेशान करता था। इस बार गुलशन ने टिफिन मांगने पर विवाद खड़ा किया और अवैध पिस्तौल से गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के घर से अवैध हथियार बरामद हुआ है। थाना जमालपुर की एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापामारी की जा रही है।
इस घटना ने लुधियाना में कानून व्यवस्था और नशे के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।