December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

10 नवंबर को एसएसपी की लखनऊ बैठक तय करेगी भावी राजनीतिक दिशा -महेन्द्र राजभर

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी में बाहरी नहीं केवल कार्यकर्ता ही लड़ेंगे चुनाव

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित बैठक में निश्चित रूप से उपस्थित रहने की अपील किया, साथ ही गांव-गांव चौपाल लगाकर प्रत्येक बूथ के लिए 10 यूथ तैयार करने का सुझाव दिया।
आजमगढ़ जनपद के कार्यालय पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा कि छोटे-छोटे राज्यों से ही सर्वांगीण विकास की परिकल्पना सफल होगी, इसलिए पूर्वांचल को अलग राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए तभी सबका साथ सबका विकास का नारा फलीभूत होगा ।
राजभर शनिवार को जिला, विधानसभा एवं ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि समाज के हर वर्ग का विश्वास सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी पर बढा है और चारों तरफ लोग सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी पदाधिकारी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी के मिशन को समझाएं और उन्हें पार्टी से जोड़ते हुए समाज हित में पार्टी को मजबूती प्रदान करें। राजभर ने कहा कि आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैठक आहुत की गई है जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल ,जनपद, विधानसभा स्तर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है। इस बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बातचीत करके पार्टी की अगली रणनीति व दिशा तय किया जाएगा और सर्वसम्मति से जो निर्णय आएगा उसके आधार पर पार्टी आगे मजबूती से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने समाज के हक और हुकुक के लिए एकजूट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है, और राजनीति में भी उचित भागीदारी प्राप्त करने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है।
राजभर ने कहा कि समाज में चौपाल लगाकर पार्टी के मिशन को समझाना होगा और समाज के लोगों से ही चंदा लेकर समाज हित में कार्य करना होगा । यदि आप सभी लोग इसी तरह से पूरे समर्पण और मनोयोग से पार्टी संगठन का कार्य करेंगे तो आने वाले दिनों में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी, अपने समाज के एक दर्जन कार्यकर्ताओं को सदन में पहुंचाने में सफल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अपने बीच के कार्यकर्ताओं के सदन में पहुंचते ही दबे, कुचले, शोषित, वंचित,पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सकेगी और सबको उनका हिस्सा मिल सकेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से संजय राजभर प्रदेश प्रभारी, लल्लन राजभर, गोपाल कनौजिया, राजकुमार यादव, राम पलट चौहान, अर्जुन राजभर, बलिराम सोनकर, रामजनम, मुन्ना राजभर, राजेश यादव, अबू सालेह, रंजीत राजभर, अजय कुमार जायसवाल, ऊषा लता, दुर्गा प्रसाद यादव, आनंद गुप्ता, राधेश्याम चौहान, उपेंद्र यादव, उमेश राजभर, बृजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।