Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedशिक्षा से प्रेम विद्यार्थियों को सफलता की ओर अग्रसित करता है-दिव्या मित्तल

शिक्षा से प्रेम विद्यार्थियों को सफलता की ओर अग्रसित करता है-दिव्या मित्तल

गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा-दीपक मिश्रा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को श्रुति कीर्ति बौद्ध कन्या महाविद्यालय में श्याम प्यारी संस्कार पर्व पर शैक्षिक उन्नयन गोष्टी व कंबल वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बताते चले कि शनिवार को श्रुतिकीर्ति बौद्ध कन्या महाविद्यालय बरहज के प्रांगण में स्व श्यामा प्यारी देवी संस्कार पर्व के अवसर पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।ततपश्चात पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं श्रुतिकीर्ति बौद्ध कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल ने समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथि गणों का स्वागत कर आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश जायसवाल एवं अन्तिमा जायसवाल ने मुख्यातिथि जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्र, शाका बाबा का पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर
सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने छत्राओ को शिक्षा से प्रेम करने की बात कही, उन्होंने कहा कि किसी भी विषय से प्रेम ही सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा से प्रेम आवश्यक होता हैं।
वही विधायक दीपक मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों का स्वागत कर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा कि जयप्रकाश जायसवाल ने क्षेत्र की गरीब बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए मेरे पिता सहयोग से इस महाविद्यालय का निर्माण कराया,आज इस महाविद्यालय में क्षेत्र की बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं।
सम्बोधन के क्रम में अवधेश प्रधान ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र व आदर्शों पर डालते हुए महाविद्यालय परिवार का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि अरुणेश नीरन, युगल किशोर तिवारी, व अवधेश प्रधान ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित असहाय व जरूरतमन्दो में कम्बल वितरण किया गया।
इसी दौरान जयप्रकाश जायसवाल ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास,उपजिलाधिकारी अंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार, अरविंद त्रिपाठी, अजित जयसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, अमरेंद्र गुप्ता, सपा के जिला अध्यक्ष व्यास यादव,गेना लाल यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, ऋषि नाथ मिश्र, वीरेंद्र नाथ तिवारी, विवेकानंद मिश्र,अखिलेश तिवारी, रामकिशोर चौहान, अंजली शुक्ला, नबाब हुसैन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments