Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअभियान के तहत 18 मंदिरों और मस्जिदों से हटाए गए ध्वनि विस्तारक...

अभियान के तहत 18 मंदिरों और मस्जिदों से हटाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मंदिरों और मस्जिदों से अवैध रूप से लगाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) हटाए गए। इस अभियान का नेतृत्व कोतवाल सिकंदरपुर मूलचंद चौरसिया ने किया। उनके साथ क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक, चौकी प्रभारी मालदा नीरज यादव तथा चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अश्वनी कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम सक्रिय रही। टीम ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर कुल 18 मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारवाए।

अभियान के दौरान संबंधित धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को सुप्रीम कोर्ट और शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई तथा उन्हें आगे से बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण को रोकने और आम जनता की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

ये भी पढ़ें – 🌺 खुखुन्दू में काशीदास बाबा की पूजा में उमड़ा आस्था का सागर, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे भक्त 🌺

कोतवाल मूलचंद चौरसिया ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी धार्मिक स्थल या व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था में सहयोग दें। अभियान के दौरान पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति से पूरे क्षेत्र में जागरूकता और अनुशासन का संदेश गया।

ये भी पढ़ें – जब सत्ता के हाथ में हो सारा पावर, तो निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव? — बिहार चुनाव इसका उदाहरण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments