झंगहा ( राष्ट्र की परम्परा)।
बिजली घर अमहिया और राजधानी पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विधिविधान के साथ रविवार को की गई। पहले बिजली मशीनों, औजार व यंत्रों की पूजा अर्चना हुई, उसके बाद हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस अवसर पर बिजली घर अमहिया के अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार, बिजली घर राजधानी के अवर अभियंता इंदल राम, विनोद विश्वकर्मा, राम नवल विश्वकर्मा, मनोज, संतोष, राजू, शैलेष, होशिला, सोनू, नागेंद्र, राम प्रवेश, उज्जवल, संदीप, अमित, राजेश भारद्वाज सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त