December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान से की गई,अमहिया बिजली विभाग में

झंगहा ( राष्ट्र की परम्परा)।
बिजली घर अमहिया और राजधानी पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विधिविधान के साथ रविवार को की गई। पहले बिजली मशीनों, औजार व यंत्रों की पूजा अर्चना हुई, उसके बाद हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस अवसर पर बिजली घर अमहिया के अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार, बिजली घर राजधानी के अवर अभियंता इंदल राम, विनोद विश्वकर्मा, राम नवल विश्वकर्मा, मनोज, संतोष, राजू, शैलेष, होशिला, सोनू, नागेंद्र, राम प्रवेश, उज्जवल, संदीप, अमित, राजेश भारद्वाज सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।