Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशश्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण की बरही

श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण की बरही

बघौचघाट / देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदीपट्टी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण की बरही महोत्सव पर प्राचीन ठाकुर जी मंदिर एवम श्रीकृष्ण की झांकी भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाई गई।ग्रामीणों के सहयोग एवं मंदिर समिति ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बारहवें दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बरही महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान अखंड हरि कीर्तन के आयोजन के साथ ही श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई।nजिसमे देवरिया समेत बिहार के गोपालगंज की टीम ने हरे राम,हरे कृष्ण महामंत्र का जाप किया।जिससे क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

वही स्थानीय लोक गायक की टीम ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।इसी क्रम में मंदिर परिसर में देर रात तक भजन,सोहर और रात्रि जागरण का भी आयोजन हुआ।जहां श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे।अखंड हरिकीर्तन के पूर्णाहुति के उपरांत महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।पूजा मंत्र उच्चारण पं अंजनी पांडेय ने किया।इस दौरान मंदिर के पुजारी बृजेश पांडे ने बताया कि यह परंपरा पूर्वजों के समय से चली आ रही है।जिसे संपूर्ण ग्रामवासी आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मानते हैं।इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी समेत क्षेत्रीय श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments