जयकारों से गूँज उठा वायुमंडल
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भगवान जगन्नाथ रविवार को रथ पर सवार होकर नगर में घूमे और श्रद्धालुओं को दर्शन दिया। अपने आराध्य देव के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालु घरों से बाहर निकल आए। महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ खींच पुण्य के भागी बने। घरों के सामने पूजा की थाली लेकर भक्तगण इंतजार करते रहे। भगवान जगन्नाथ का रथ पहुंचते ही पूजन अर्चन कर लोक मंगल की कामना की।
परंपरागत ढंग से नीलकंठ महादेव मंदिर पटेल नगर से पुजारी मुन्नादास व बांके बिहारी मंगर साह सोना मंदिर आजाद नगर दक्षिणी से पुजारी दिलीप पांडेय की देखरेख में भगवान अलग-अलग रथों पर सवार होकर झमाझम बारिश के बीच नगर भ्रमण के लिए निकले। नीलकंठ मंदिर से पुराना बरहज, पटेल नगर होते हुए रथयात्रा हनुमान गढ़ी पहुंचा, जहां भगवान का मिलन सोना मंदिर पर रथ में सवार होकर निकले प्रभु से हुआ। जगह जगह लोगों ने भगवान सहित श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया। श्रद्धालुओं के बीच रथ खींचने की होड़ लगी रही। हर कोई रथ को खींचकर खुद को धन्य कर रहा था। झमाझम बारिश के बिच गाजे-बाजे, मनोहारी नृत्य झांकी के साथ निकली रथ यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और गजब का उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह रथ को रोकवा कर पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा की और आरती उतारी तो महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा की। यात्रा के दौरान स्थानीय और बाहर से बुलाए कलाकारों ने मनोहारी झांकी प्रस्तुत की और नृत्य से सबका मन मोह लिया। यात्रा राधा कृष्ण मंदिर, पोस्ट आफिस, मुख्य चौक, अटल तिराहा, बस स्टेशन होते हुए आश्रम मोड़ पहुंची। वहां से रथ अपने-अपने मंदिर वापस लौटा गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस दौरान शिवसहाय बरनवाल, अजीत जायसवाल,जितेंद्र भारत, दिनेश पाठक, श्यामसुंदर जायसवाल,धर्मेंद्र जायसवाल,मदन गुप्ता, विवेक गुप्ता, राजेश निषाद, उमेश यादव, शंभु दयाल भारती, हरिशंकर चौरसिया,अनिल चौरसिया, प्रदीप मद्धेशिया, छट्ठू चौरसिया, प्रदीप जायसवाला, जितेन्द्र जायसवाल, नंदलाल निषाद, दीनानाथ निषाद, भरमल गोंड आदि सैकड़ों श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल रहे।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार