December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

असुर शक्तियों का विनाश करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया भगवान अंकित शास्त्री

बहराइच (राष्ट्र की परंम्परा) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला तरहर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित अंकित शास्त्री मध्य प्रदेश ने कहा कि भगवान असुर शक्तियों का विनाश करने के लिए विभिन्न रूपों में पृथ्वी पर अवतरित होकर धर्म की रक्षा की
पंडित अंकित शास्त्री ने भगवान के विभिन्न अवतारों का विस्तार पूर्वक वर्णन कर कथा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने कहा कि मथुरा के राजा उग्रसेन के बड़े पुत्र कंस के अत्याचार व पापाचार पृथ्वी पर जब बढ़ने लगा तो मथुरा कारागार में देव की वसुदेव के सामने नारायण चतुर्भुज रूप में प्रकट होकर दर्शन दिया और पृथ्वी पर पाप को कम करने का देवकी वासुदेव जी के समक्ष वचन दिया फिर बाल रूप धारण किया इसके बाद वसुदेव जी ने नंद के घर पहुंचा दिया!
जहां प्रातः होने पर पूरे गांव में बधाई बजने लगी नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारे लगने लगे
पंडित अंकित शास्त्री ने भागवत भगवान की महिमा का भी वर्णन किया और कहां की भागवत का एक भी श्लोक जिस भी जीव के कानों तक पहुंच जाता है तो मानो अमृत की बूंद मिल चुकी!
इस अवसर पर भागवत कथा आयोजन छेदराम पांडे योगिता देवी नाथू पांडे जयप्रकाश पांडेय मनीष सुमित सुशील ननकना देवी बिट्टू देवी सहित भाई संख्या में भागवत प्रेमी मौजूद रहे