Saturday, November 15, 2025
Homeआजमगढ़मनरेगा के नाम पर मची लूट,जिम्मेदार हाथ पर हाथ रख हैं मौन

मनरेगा के नाम पर मची लूट,जिम्मेदार हाथ पर हाथ रख हैं मौन

आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा )
ब्लॉक जहानागंज के पेवठा ग्राम सभा में मनरेगा के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं। कोई लाख शिकायत कर ले मगर ब्लॉक के अधिकारियों पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है। शिकायत पर ब्लॉक व जिले के अधिकारी जाँच करने जाते हैं और सब ठीक करके मनमानी तरीके से गलत रिपोर्ट लगा देते हैं। पेवठा गाँव मे मनरेगा के नाम पर लूट खसोट जम कर हो रहा है, सब काम केवल पेपर में दिखाकर सरकारी धन का बन्दर बाँट कर लिया जाता है। मस्ट्रोल चालू है 115 लेबर की हाजिरी भी लगी हुई है, पोखरी की खुदाई पेपर में हो रही है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि मौके पर एक लेबर नही दिखे और ना ही एक चम्मच मिट्टी निकाली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग मई महीने में जेसीबी से मिट्टी निकाली गयी थी वह भी केवल दो रात ही निकाली गई हैं। सरकार की योजना गरीबों तक नही पहुँच पा रहा है। और नही पात्रों को आवास व शौचालय ही मिल सका है। इतना ही नही कितना सरकारी धन को इंडिया मार्का मशीन के रिबोर के नाम, तो शोखता निर्माण में सरकारी धन का खेल खेला गया होगा ये तो जाँच का विषय है। दिल को झकझोरने वाली बात तो यह है कि मार्च महीने से लेकर अब तक 25 लाख रुपये का मनरेगा के काम भी हो चुका है। कितना कान हुआ है। यह तो मौके पर देखने से मालूम पड़ेगा, लेकिन अधिकतर काम पेपर में ही सिमट कर रह गया है। मजे की बात तो यह है कि पोखरी में पानी भरा हुआ है। औऱ पेपर में पोखरी खोदी जा रही है। धरातल पर कुछ भी नही दिखेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments