Wednesday, December 24, 2025
Homeआजमगढ़लंदन का उल्लू देशाटन पर आया आजमगढ़

लंदन का उल्लू देशाटन पर आया आजमगढ़

देखने वालों की लगी भीड़ क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
कोलघाट,रामायन मार्केट के लोगों द्वारा दयानंद पांडेय उर्फ दया बाबा और चंद्रप्रकाश कसेरा,अनिल श्रीवास्तव,प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश, राजू यादव प्रधान के साथ क्षेत्र वासियों के विशेष प्रयास से, अद्भुत प्रजाति का बड़े आकार का उल्लू को बड़ी मशक्कत से 50सौ कौवें और कुत्तों के चंगुल से बचाया गया।
प्रमुख समाजसेवी एवं प्रकृति पर्यावरण संरक्षक अरविंद चित्रांश ने बताया कि लोगों द्वारा गूगल पर सर्च करने के बाद चर्चा यह है कि लंदन से आया अद्भुत प्रजाति का उल्लू लक्ष्मी की सवारी,भारत देश आजमगढ़ में आई है, जिसे बचाना हमारा फर्ज और कर्तव्य है।लोग तो यहां तक कह रहे थे कि लक्ष्मी की सवारी उल्लू अयोध्या जा रही है।
क्षेत्रीय लोगों में दया बाबा,हिंदू युवा वाहिनी से चंद्र प्रकाश कसेरा,पी. डब्लू. डी. के रिटायर अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव,राजू यादव प्रधान ,डॉ हनुमान श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,रामनिवास पाठक शुभम कसेरा,जितेंद्र साहू, कंचन पांडेय,बृजेश यादव,प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश आदि लोगों ने बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद सैकड़ो कौवे और कुत्तों से बचाकर,लकड़ी जलाकर आग से तपवाया गया, तब जाकर थोड़ा सा यह अद्भुत उल्लू सामान्य हुआ। इसके बाद वन विभाग को सूचित करने पर आजमगढ़ वन विभाग के डिप्टी रेंजर लक्ष्मीशंकर,जितेंद्र त्रिपाठी,वन दरोगा चंद्रभूषण जी और शैलेंद्र श्रीवास्तव सामूहिक रूप से कोलघाट में आकर सुरक्षित और बहुत ही सहजता से इस अद्भुत प्रजाति के उल्लू को पड़कर ले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments