Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोक अदालत का होगा आयोजन

लोक अदालत का होगा आयोजन

लोक अदालत आयोजित कर होगी धारा 67 से जुड़े प्रकरण की सुनवाई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसीलदार अरुण यादव ने बताया कि न्यायालय तहसीलदार सदर के अंतर्गत धारा 67 की पत्रावलियां न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे वाद जो माननीय उच्च न्यायालय के आदेश आच्छादित हैं और उनका समयबद्ध निस्तारण हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार करना आवश्यक है, के अनुपालन हेतु लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ग्राम भरौटा तप्पा तरकुलवा, परगना शाहजहांपुर में धारा 67 से जुड़े प्रकरण की सुनवाई 05 अक्टूबर को अपराह्न 01 बजे की जाएगी। इसी प्रकार शहबाजपुर में तप्पा पटना, परगना शाहजहांपुर में धारा 67 से जुड़े बात की सुनवाई 09 अक्टूबर को अपराह्न 01 बजे की जाएगी। ग्राम बंजरिया में तप्पा मलसी सरैनी, परगना सिधुआ जोबना में धारा 67 से जुड़े बात की सुनवाई 11 अक्टूबर को अपराह्न 01 बजे की जाएगी।
सदर तहसीलदार ने सभी संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत में ससमय उपस्थित रहने के लिए कहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments