July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोक अदालत की तैयारी बैठक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अमित पाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अध्यक्षता में शुक्रवार को समस्त विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अधिकारी बलिया की प्री-ट्रॉयल बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। बैठक में 14 दिसंबर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रयासरत रहें तथा लम्बित मामलों पर विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण पर बल दिया गया। इसके साथ-ही यह भी निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें। बैठक में राजकुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, मुलचन्द्र शर्मा अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, श्रीभगवान कार्यालय सहायक विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम एवं सत्यप्रकाश सिंह रेड केश बाबू विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बलिया के उपस्थित रहे।

You may have missed