Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती की मौत के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी

युवती की मौत के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में गत दिनों संदिग्ध हालात में हुई एक युवती की मौत के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इसके साथ सियासत भी तेज हो गई है। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली कांग्रेस नेता ने कहा कि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं जबकि पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है परिजनों ने दावा किया कि युवती का शव घर के सामने एक पेड़ से लटका मिला उसके हाथ पीछे बंधे थे उन्होंने सवाल उठाया कि जब हाथ बंधे थे तो यह आत्महत्या कैसे हो सकती है परिवार न्याय की मांग कर रहा है लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या साबित करने में जुटी है सरकार पर निशाना हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग कांग्रेस नेता अजय राय ने इस घटना को लेकर योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस हत्या के मामलों को आत्महत्या बताने में लगी है उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए उन्होंने बताया कि यह घटना गांव के चौकीदार के घर हुई जो 14 साल से पुलिस के साथ काम कर रहा था बावजूद इसके स्थानीय पुलिस चौकीदार के परिवार को न्याय नहीं दिला रही भाजपा सरकार में बेटियों की सुरक्षा खतरे में राय ने कहा कि योगी सरकार में बेटियों की सुरक्षा खतरे में है न केवल अपराध बढ़ रहे हैं बल्कि पीड़ितों को न्याय भी नहीं मिल रहा उन्होंने कहा कि यदि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है तो भाजपा सरकार की विदाई जरूरी है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments