Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभ्रष्ट कानूनगो के स्थानांतरण की मांग उठाई स्थानीय लोगों ने

भ्रष्ट कानूनगो के स्थानांतरण की मांग उठाई स्थानीय लोगों ने

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बांसगांव तहसील के राजस्व निरीक्षक नागेंद्र शुक्ला के भ्रष्ट क्रियाकलाप को लेकर स्थानीय लोगों ने उनका स्थानांतरण जिले के बाहर करने की मांग की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय जनता ने बताया कि उक्त राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्य का रेट फिक्स किया जाता है तथा आम जनता से जमकर धनउगाही करने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं, लेकिन ऊपर तक पहुंच होने के कारण इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती जिससे वह काफी दिनों से इसी तहसील में कार्यरत है। और जमकर जनता का शोषण कर रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बांसगांव तहसील के हरदिया ग्राम पंचायत के निवासी पंचानंद पांडे ने बताया कि उक्त राजस्व निरीक्षक द्वारा कुछ लेखपालों एवं स्थानीय दलालों के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए धनउगाही किया जा रहा है, जिससे धारा 24 धारा 116 के मामले ज्यादातर लंबित पड़े हुए है। अपने आप को माम खोर बताने वाला यह भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक बार एसोसिएशन बांसगांव वीरेंद्र शुक्ला का भाई भी बताता है और कहता है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। ऐसे ही कुछ भ्रष्ट राजस्व कर्मियों की वजह से वरिष्ठ अधिकारियों की बदनामी होती है जबकि बांसगांव तहसील के एसडीएम केसरी नंदन तिवारी बेहद संवेदनशील एक्टिव लोकप्रिय एवं ईमानदार अधिकारी है और उनके उत्कृष्ट कार्यो की चर्चा क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही है लेकिन नीचे के अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्ट क्रियाकलाप से एक अच्छे अधिकारी की छवि धूमिल हो रही है । पंचानन पांडे सहित कई अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी गोरखपुर, मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर के पास शिकायती पत्र भेज कर उक्त भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक नागेंद्र शुक्ला के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण जिले से बाहर करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments