March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बंद रेलवे क्रासिंग खोलने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) शहर मोहल्ला नई बस्ती बक्शीपुरा के मोहल्ले वासियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सात सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ले वासियों ने रेलवे बंद रेलवे क्रासिंग को खोलने के साथ ही क्रासिंग अंडर पास बनाने और फ्लाईओवर को माल गोदाम रोड मार्ग से मिलाने की आवाज उठाई। सांसद ने इस मामले में रेलवे के अधिकारियों व कार्यदाई संस्था से बात करते हुए समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। शहर में रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर पहली क्रासिंग 41 सी के नाम से अंकित है। लेकिन इस रेलवे क्रॉसिंग को ब्रॉडगेज रेल लाइन आमान परिवर्तन के दौरान बंद कर दिया गया। मोहल्ले वासियों ने काफी संघर्ष किया लेकिन रेलवे क्रॉसिंग खुल नहीं सकी, न ही क्रॉसिंग अंडरपास बनाया गया। इस समय गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है ऐसे में नई बस्ती बक्शी पुरा मोहल्ले के लोगों का आवागमन काफी हद तक प्रभावित हो गया है इस समस्या से निजात पाने के लिए मोहल्ले के लोग फिर आंदोलित हो उठे हैं। मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार सिंह संतोष त्रिपाठी और नामित सभासद दुर्गेश पांडेय की अगुवाई में मोहल्ले के सैकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में सांसद आवास पहुंचे। सभी का कहना था कि ओवरब्रिज बनवाओ लेकिन रेलवे क्रॉसिंग खुलवाओ। प्रदर्शनकारी मोहल्ले वासियों ने सांसद को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने समस्याओं को सुनने के बाद रेलवे के अधिकारियों और ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है।