Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedकूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से ले लिया लोन

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से ले लिया लोन

लीगल नोटिस आने पर व्यक्ति हुआ अचेत

महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)। यूं तो नटवरलाल के कहानी आप सुने होंगे जिसने बड़े-बड़े लोगों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर किसी भी प्रॉपर्टी को इधर से उधर करने में महारत हासिल थी। आज उससे भी एक कदम आगे का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार अड्डा बाजार परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंहपुर कला में एक व्यक्ति ने तसव्वर नाम के एक युवक का फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक कंबाइन हार्वेस्टर मशीन महिंद्रा फाइनेंस से 29 दिसंबर 2021 को फाइनेंस करा लिया, जिसकी प्रथम किश्त 10 जनवरी 2022 को थी सब कुछ ठीक चलता रहा ।अचानक जब किश्त नहीं जमा की गई तो तसव्वर के यहां 15 मार्च 2025 को एक लीगल नोटिस आई जिसमे चार लाख से अधिक का अपने नाम से लोन देख कर तसव्वर और परिवार वालों के पैर की नीचे से मिट्टी खिसक गई। तथा वह इस कार्य से आहत होकर अचेत हो गया। तसव्वर न किसी को अपना आधार कार्ड, पैन दिया और न ही कहीं कोई हस्ताक्षर किया ऐसी स्थिति में फर्जीवाड़ा के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल तथा स्थानीय नौतनवां थाने में तहरीर देकर तसव्वर ने न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments