July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोलाघाट पर बने राम गंगा पुल के लोड टेस्टिंग का काम शुरु

आईआईटी बीएचयू बनारस की टीम ने जांच शुरू की

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जलालाबाद कोलाघाट पुल पर बने रामगंगा नदी के पुल का बुधवार को लोड टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। जिसके लिए आईआईटी बीएचयू वाराणसी से आये स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग राघवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि हमको केवल पुल के कुओं की जाँच के आदेश मिले है। जिनका हम कुओं की करीब 6 मीटर खुदाई कर जाँच करेंगे जिसका हमने निरीक्षण करने के बाद काम शुरू कर दिया है। बुधवार को जांच टीम के कई इंजीनियर बड़ी-बड़ी तीन जेसीबी मशीन लोड टेस्टिंग के लिए एक भारी ट्रक जैसा वहान लेकर वहां पहुंचे और कुओं के पास की खुदाई शुरू की है। इसकी खबर लगते ही रामगंगा पुल को चालू करवाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता, कमलेश यादव, सूरजपाल यादव जिला पंचायत सदस्य, रामदास राठौर, रामकुमार राठौर, पार्थ सिंह सहित भारी संख्या में मीडिया के लोग पहुंच गए। क्षेत्र की जनता ने उम्मीद जताई कि लोड टेस्टिंग के बाद पुल से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।