फिर मिलने के वादे के साथ संपन्न हो गया केडीसी का पंचम पूर्व छात्र समागम
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय विधायन एवं प्रत्यायन परिषद से ए श्रेणी प्राप्त स्वायत्तशासी संस्था किसान पीजी कॉलेज का पंचम पूर्व छात्र समागम शनिवार को धूमधाम से संपन्न हो गया, इस आयोजन में महाविद्यालय के सैकड़ो पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया और महाविद्यालय की विकास यात्रा में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महसी के विधायक तथा कालेज के पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की और उन्होंने कहा की कॉलेज हाल के वर्षों में तरक्की की ऊंचाइयों तक पहुंच चुका है लेकिन पूर्व छात्र अजय त्रिपाठी ने जिस प्रकार इस महाविद्यालय में विधि की कक्षाएं तथा बीएससी कृषि की कक्षाओं के संचालन की आवश्यकता बताई है उसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही आगामी वर्ष में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए औपचारिकताओं को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है, इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह, पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी,सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी हुजूरपुर के ब्लॉक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री मयंकर सिंह छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह अन्नू, ओम प्रकाश शुक्ला,प्रबंध समिति के सदस्य तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यदेव सिंह जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह,प्रोफेसर राजेश्वर सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, छात्र नेता रह चुके श्याम त्रिपाठी, हर्षित राज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव और पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक मेजर एसपी सिंह ने स्वागत किया, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें उनकी कलाकृतियां लगाई गई थी। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की विकास यात्रा का परिचय कराती हुई एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। अन्त में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.विनय सक्सेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया,इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर मुहम्मद उस्मान, पूर्व छात्र परिषद के सचिव डॉ.धर्मेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी, डॉ.सत्यभूषण सिंह, डॉ. सतीश सिंह,धर्मवीर सिंह, सविता वर्मा, रीता सिंह, डॉ आनंद श्रीवास्तव, डॉ.तस्नीम फातिमा जैदी तथा डॉ राजू निगम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
महिला उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत घर में मचा कोहराम दूसरे की हालत गंभीर
उद्यमिता की अलख जगाने 26 को देवरिया आ रही जागृति यात्रा