Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलम्पी रोग से पशुपालक घबराए नहीं: लम्पी बीमारी से बचाव के लिए...

लम्पी रोग से पशुपालक घबराए नहीं: लम्पी बीमारी से बचाव के लिए किया गया टीकाकरण, सतर्कता बरतने की सलाह

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के ग्रामपंचायत मेंदीपट्टी एवं तिरमासाहुन में शुक्रवार को लम्पी रोग से बचाव के लिए विशेष पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा लगातार गांवों का भ्रमण कर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। एवं पशुपालकों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में पथरदेवा क्षेत्र के ग्रामपंचायत मेंदीपट्टी,बेलवनिया एवं तिरमासाहुन में चिकित्सकों की टीम द्वारा करीब 450 गायों का टीकाकरण किया गया।वही पथरदेवा क्षेत्र में चिकित्सको द्वारा टीकाकरण बड़े जोर शोर में किया जा रहा है। विकास खंड पथरदेवा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उदयभान वरुण के नेतृत्व में डॉ अजय कुमार के साथ पशुपालन विभाग की टीम ने लम्पी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। पशुधन प्रसार अधिकारी संजय कुमार ने पशुपालकों को जागरूक करते हुए बताया कि पशुपालक बीमारी से घबराए नहीं, नीम का पत्ता उबालकर पशुओं की धुलाई करें। मच्छर मक्खियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें यदि किसी पशु को बीमारी हो जाती है उस संक्रमित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें।इसमें होम्योपैथिक दवाएं कारगर है जबकि अंग्रेजी दवाई खास कारगर नहीं होती है।यह बीमारी खासकर बिहार से आई हुई है।ये सब गांव बिहार बॉर्डर से नजदीक है। लम्पी बीमारी से बचाव के लिए मच्छर, मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाने का समुचित उपाय जरूरी है। पशुबाड़े के खिड़की एवं दरवाजे पर मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें एवं आस पास गन्दा पानी व पशु का गोबर पेशाब एकत्र न होने दें। इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पथरदेवा डॉ उदयभान वरुण,डॉ अजय कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी संजय कुमार एवं पैरावेट सुधीर प्रजापति प्रमोद कुमार सुनील कुमार राजेंद्र यादव गांवों में भ्रमण कर 450 गायों को टीका लगाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments