
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पशुपालकों को जागरूक किया कि, वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश में पशुपालकों हेतु जोखिम प्रबंधन एवं पशुधन बीमा योजना की शुरुआत हो गई है। इस योजना में बड़े पशु दुधारू गाय, भैंस के साथ ही घोड़ा, गधा, खच्चर,ऊंट, टट्टू,भैंसा व सांड एवं छोटे पशु बकरी, भेड़,सूकर एवं खरगोश का बीमा किया जाएगा। जिसके लिए कुछ आवश्यक निर्धारित मानकों को पूरा करने पर आसानी से एक से तीन वर्ष तक का बीमा करवा सकते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालक किसान के पशुओं की मृत्यु की दशा में होने वाली क्षति के सापेक्ष पशुधन बीमा से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना, खेती पर निर्भरता कम करना एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है। पशुधन बीमा हेतु प्रीमियम पर केन्द्रांश 51 प्रतिशत, राज्यांश 34 प्रतिशत तथा लाभार्थी का अंश 15 प्रतिशत निर्धारित है। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हेतु अलग से निर्धारित शुल्क देना होगा। पशु के विक्रय की दशा में पूर्व सूचना देकर 100 रूपए शुल्क पर बीमा क्रेता को हस्तांतरित किया जा सकता है। इस बार पशुधन बीमा का कार्य हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया को अनुबंधित किया गया है । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अरविंद कुमार वैश्य ने जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 3900 को पूरा करने हेतु सभी पशु चिकित्सालयों को अलग अलग लक्ष्य आवंटित कर दिया है।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई