July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भुवनेश्वर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

लाभार्थियों को वितरित किये स्वीकृति व आवास की चाभी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का गृह प्रवेश, स्वीकृति पत्र वितरण, प्रथम किश्त निर्गमन तथा सर्वाे एैप की लांचिंग कार्यक्रम के अवसर पर जनपद का मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड चित्तौरा के सभागार में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
सजीव प्रसारण के उपरान्त मुख्य अतिथि सदर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडी डीआरडीए अनूप कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय व एनआरएलएम दीपक सिंह, बीडीओ विनोद यादव व अन्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी ग्राम खलीलपुर की कृष्णावती व रूबी, अशोका के अनवर अली व इस्लाम अली, बख्शीपुरा के मोहित कुमार व इब्राहीम को आवास की चाभी तथा नवीन चयनित लाभार्थियों जिनके खातों में आज ही प्रथम किश्त भेजी गई ऐसे 10 लाभार्थियों बहादुरपुर की सुग्गी व सायरा, डीहा की राबिया, बख्शीपुरा के अली हुसैन व ज़रीना, अमीनपुर नगरौर की यासमीन, अलिया बुलबुल की लैलतुननिसां व सुभान अली, नव्वापट्टी की सकीना व रूबीना को स्वीकृत-पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ विधायक सदर अनुपमा जायसवाल ने विश्वकर्मा जयन्ती तथा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की सभी को बधाई दी।पीडी डीआरडीए ने बताया कि जनपद में लगभग 6500 नवीन लाभार्थियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से 459 लाभार्थी ब्लाक चित्तौरा के हैं। कार्यक्रम के अन्त में बीडीओ चित्तौरा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि जनपद के अन्य विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा लाभार्थियों को स्वीकृत-पत्र व आवास की चाभी वितरित की गई।

You may have missed