Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों ने दिखाया हुनर

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों ने दिखाया हुनर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित ब्लूमिंग बड्स स्कूल प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रवंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपनी आकर्षक भूमिका अदा कर अपने भावी व्यक्तित्व को प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दियाl
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इससे बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उनमें नैतिक एवं आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का वर्धन कर उनके भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करती है।
अधिशासी निदेशक गिरीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता हैं। इनका सर्वांगीण विकास कक्षाओं में आयोजित क्रियाकलापों से होता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गयाl इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य अनूप कुमार, राजेश कुमार पांडेय, रितेश त्रिपाठी, नेहा राय, सुधीर कुमार अन्य अध्यापक-अध्यापिकाए उपस्थित रहींl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments