Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेवानिवृत्त कर्मचारियों को सौंपी गई समापक धनराशि

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सौंपी गई समापक धनराशि

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में, मंडल कार्यालय वाराणसी के सभागार कक्ष में शुक्रवार को आयोजित एक सादे समारोह में 30 नवम्बर,2023 को सेवानिवृत्त होने वाले 11 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल चार करोड़ अठ्ठासी लाख छाछठ हजार दो सौ सोलह रूपये (रु 4,88,66,216) का भुगतान किया गया । इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय,सहायक कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया की वे अपने को रेल से अलग नहीं समझे और किसी भी समस्या के समाधान हेतु, शाखा अधिकारियों अथवा कार्मिक शाखा से कभी भी सहयोग ले सकते हैं । विगत वर्षो से वाराणसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही कर दिया जाता है, जो लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें, किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को न देवें। यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
30 नवम्बर,2023 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व किशालय सान्याल/साईंफर आपरेटर, प्रवीन कुमार मिश्रा/मुख्य कार्यालय अधीक्षक,राम कुमार शर्मा/एम.सी.एम,सुबोध मंडल/ट्रैक मेंटेनर, वीरेंद्र नाथ पाण्डेय/तकनीशियन,कमला राम/लोकोपायलट,रशीद अहमद/सफाई वाला,ध्रुव पाण्डेय/लोको पायलट,अनिल कुमार यादव/तकनीशियन,अर्जुन राय/गार्ड एवं राम नरेश यादव/कांटावाला आदि कर्मचारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments