
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में आधार बेस्ड भुगतान किया जाना है। निदेशालय स्तर से 16095 ऐसे लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्होंने अपने बैंक खाते से आधार को लिंक नही कराया गया है। ऐसे लाभार्थियों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपनी बैंक पासबुक के साथ अपना मोबाइल व आधार कार्ड की मूल प्रति लेकर सम्बन्धित बैंक में जा कर खाते को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों के खातों में आधार कार्ड लिंक नही है उसकी सूची सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स०क०) एवं पंचायत सहायक के पास में उपलब्ध है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार