
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में आधार बेस्ड भुगतान किया जाना है। निदेशालय स्तर से 16095 ऐसे लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्होंने अपने बैंक खाते से आधार को लिंक नही कराया गया है। ऐसे लाभार्थियों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपनी बैंक पासबुक के साथ अपना मोबाइल व आधार कार्ड की मूल प्रति लेकर सम्बन्धित बैंक में जा कर खाते को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों के खातों में आधार कार्ड लिंक नही है उसकी सूची सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स०क०) एवं पंचायत सहायक के पास में उपलब्ध है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
संपूर्ण समाधान दिवस मधुबन में कुल 143 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 3 टीमें मौके पर
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा