हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचा लाइनमैन, दाहिना हाथ झुलसा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचा लाइनमैन, दाहिना हाथ झुलसा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार देर शाम सलेमपुर उपनगर में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 33 हजार वोल्ट की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया, हालांकि समय रहते कूदकर उसने अपनी जान बचा ली।

कोतवाली क्षेत्र निवासी लाइनमैन अनिल यादव पुत्र अभिमन्यु यादव, उपनगर के बंजरिया मंदिर के समीप विद्युत मरम्मत का कार्य कर रहे थे। उन्होंने कार्य से पहले विद्युत उपकेंद्र से विधिवत शटडाउन भी लिया था। बावजूद इसके, जमीन के नीचे से गुजरे 33 हजार वोल्ट के क्रॉसिंग तार में अचानक करंट प्रवाहित हो गया और लाइनमैन संपर्क में आते ही करंट की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगते ही अनिल यादव का दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया और वह बदहवासी की हालत में ज़मीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सलेमपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई।

घटना को लेकर क्षेत्रीय कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि शटडाउन लेने के बावजूद करेंट सप्लाई होना गंभीर लापरवाही का मामला है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

वर्तमान में अनिल यादव अपने निवास पर हैं और डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।