Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआवारा छोटा जानवर से टकराने के बाद लाइनमैन हुआ घायल

आवारा छोटा जानवर से टकराने के बाद लाइनमैन हुआ घायल

बाराबंकी-(राष्ट्र की परम्परा)
मामला तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत थाना रामनगर चौकी महादेव चौराहा का हैं, जहां पर सूरतगंज महादेव मार्ग पर आ रहे सूरतगंज से लाइनमैन की आवारा पशु से टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार की यह लाइनमैन हैं।
वह सूरतगंज से रामनगर टाउन में रात्रि के समय करीब 8 से 9 के बीच ड्यूटी पर जा रहा था कि अचानक लिधौरा चौराहा पर आवारा छोटा जानवर के आ जाने से बाइक सवार लाइनमैन की टक्कर हो गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुला करके इलाज के लिए उसे सी एच सी रामनगर भिजवाए, इस मामले की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो थानाध्यक्ष ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा, वहीं दूसरी ओर जब इस विषय में जानकारी लेने के लिए चौकी प्रभारी महादेव को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा केवल यह स्पष्ट किया गया कि, हां एक्सीडेंट हुआ है परंतु कैसे हुआ और घायल व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उनके द्वारा जवाब दिया गया कि आज मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है ज्यादा कुछ नहीं बता पाएंगे। जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस अपने कार्य शैली में खरी नहीं उतर रही है। जहां एक तरफ जिले की कमान संभाले पुलिस अधीक्षक सराहनीय कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं कुछ थाना अध्यक्षों व चौकी इंचार्जों की बदौलत उनके अरमानों पर पानी फेरा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments