December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

17 करोड़ से 10 वार्डों में लगेंगी लाइटें बनेंगी सड़कें

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका के 10 वार्डों में 17 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण सहित कई विकास कार्य कराएं जाएंगे। विकास कार्य होने से नगर क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी, वहीं विकास गति तेज होगी। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है। शासन की तरफ से वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए बजट जारी किया गया है। इसके तहत वार्ड 17 हकीकतपुरा बरलाई में 2.06 करोड़ से फूड स्ट्रीट हब का निर्माण कार्य कराया जाएगा। वार्ड नंबर 17 हकीकतपुरा बरलाई में एक करोड़ रुपये की लागत से चिल्ड्रेन पार्क सहित सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा। वार्ड 22 इमिलिया में एक करोड़ की लागत से चिल्ड्रेन पार्क सहित सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा। वार्ड 12 निजामुद्दीनपुरा में 37,088 रुपये की लागत से सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 16 सलाहाबाद मिश्रौली में 37 लाख से अधिक की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 20 बख्तावरगंज सलेमपुर में दो करोड़ 30 हजार की लागत से सुंदरीकरण कराया जाएगा। वार्ड नंबर 18 हरिकेशपुरा में एक करोड़ 60 हजार की लागत से हनुमान घाट का सुंदरीकरण कराया जाएगा। वार्ड नंबर 12 निजामुद्दीनपुरा मेें श्रीराम मंदिर के पास मड़इया घाट का सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा। इस बात पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए शासन से बजट मिला है। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।