Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहल्की बारिश से फसलों को मिली संजीवनी

हल्की बारिश से फसलों को मिली संजीवनी


बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने धान की फसलों को संजीवनी प्रदान की।क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि धान की रोपाई के बाद जुलाई में बिल्कुल बारिश नहीं हुई है,पानी चलाने से गाढी कमाई लग रही थी। अचानक हुई हल्की बारिश से धान की फसल को लाभ होगा।पानी अब नहीं चलना पड़ेगा। रोपाई के बाद बारिश नहीं होने से एक तरफ धान की फसल सुख रही थी।तो दूसरे तरफ भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे।गुरुवार को दोपहर बाद अचानक हल्की बारिश होने से सुख रहे धान की फसल को संजीवनी मिली है।हालांकि अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं किसानों को उम्मीद है कि रात बिरात भारी बारिश हो सकती है।यदि बारिश नहीं होती है तो भी तीन चार दिन तक पानी नहीं चलना पड़ेगा।बारिश नहीं होने से धान की फसल सुख रही थी।वही खेतों में दरारें फटने लगे थे।हल्की बारिश से कुछ राहत मिली है। अमवा दूबे गांव के किसान संजय दूबे ने बताया कि दो हफ्तों पहले धान की रोपाई कराया था बारिश नहीं होने से तीन बार धान में पानी चलाकर सूखने से बचाया है। हल्की बारिश धान की लिए संजीवनी दी है। अचानक हुई हल्की बारिश से मेंदीपट्टी के किसान सुनील राय,पंकज राय,सेमरी गांव के किसान अजीत राय,ओली पट्टी के किसान आलोक राय,मलसी के किसान कलाम सिद्दीकी,श्याम पट्टी के किसान सलाउद्दीन खान,रामपुर महुआबारी के किसान भीम यादव ने बताया कि रोपाई के बाद से जुलाई माह में बिल्कुल बारिश नहीं होने से पंपिंसेट,सोलर, बिजली मोटर से पानी चलाना पड़ रहा था।आज हुई हल्की बारिश से तीन चार दिन तक कुछ राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments