Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहल्की सी बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली गुल

हल्की सी बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली गुल

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l हल्की सी बारिश व पत्ता हिलते ही बिजली गुल हो जाती है।और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
यह मामला है उतरौला विद्युत उपकेंद्र के चमरूपुर व महुवा फीडर का।मंगलवार को सुबह में हुई बारिश के दौरान काटी ग‌ई बिजली पूरी दो बजे रात्रि को बामुश्किल सेआपूर्ति मिल सका।उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे उधर मच्छरों के आतंक ने लोगों को नींद भर सोने नही दिया।आलम यह रहा कि जहां बिजली के न रहने से चमरूपुर व महुवा फीडर के अन्तर्गत लगभग दर्जनों गांव अंधेरे में डूबा रहा वहीं लोगों के घरों के पानी की टंकी सूखा पड़ा रहा, विद्युत विभाग के लाइन मैन व अफसरों का फोन नही उठ रहा।जिससे उपभोक्ता हलकान रहे।कारण लगभग चार दशक पूर्व में खींचे ग‌ए विद्युत पोल व तार काफी जर्जर हो चुके हैं जो जरा सी हवा के झोंके लगने पर बर्दाश्त नही कर पाते टूटकर गिर जाते हैं,और लोग बिजली से महरूम हो जाते हैं।इन जर्जर तारों को बदलने के लिए लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी समेत क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा काफी अरसे से मांग की जा रही है।किंतु मामला ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments