Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्नेक बाइट और रेबीज़ जैसी जीवनरक्षक दवाएँ हर सीएचसी/पीएचसी में उपलब्ध रहें:...

स्नेक बाइट और रेबीज़ जैसी जीवनरक्षक दवाएँ हर सीएचसी/पीएचसी में उपलब्ध रहें: डीएम

अस्पतालों में चिकित्सक व दवाओं की उपलब्धता पर जिलाधिकारी ने जताई सख़्ती

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्नेक बाइट, रेबीज़ सहित सभी जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता जनपद के प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की अनुपस्थिति या दवा की कमी की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा तथा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, एमडीए अभियान, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण, आभा आईडी की प्रगति तथा बच्चों में कुपोषण उन्मूलन की स्थिति की समीक्षा की गई।
डीएम ने कहा कि प्रसव सेवाएँ संतोषजनक हैं, परंतु यह सुनिश्चित किया जाए कि अन्य मरीजों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अस्पतालों में बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल व व्हीलचेयर जैसी सुविधाएँ दुरुस्त रखने पर विशेष बल दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. अजय शाही, डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, डॉ. एस.के. सिन्हा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीएमसीपी मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments