Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में ग्रामीणों को सिखाए गए जीवन रक्षक उपाय

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में ग्रामीणों को सिखाए गए जीवन रक्षक उपाय

एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त पहल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन द्वारा शनिवार को जनाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय (चकिया के बारी) में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों को बाढ़, आग, भूकंप और सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला एवं उनकी टीम ने स्टेचर निर्माण और सीपीआर (हृदयपुनर्जीवन प्रक्रिया) देने का लाइव प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से प्रशिक्षण में भाग लिया और सवाल भी पूछे।

निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि, “आपदा के समय घबराने के बजाय सही निर्णय और त्वरित कार्रवाई ही जान बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। जागरूकता से ही हम आपदाओं से सुरक्षित रह सकते हैं।”

इस दौरान ग्रामीणों को यह भी सिखाया गया कि किस प्रकार घर में आग लगने पर त्वरित कदम उठाएं, भूकंप के समय खुद को सुरक्षित रखें और सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को सुरक्षित ढंग से मदद पहुंचाएं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नितेश पाठक, दीपक ठाकुर, ग्राम प्रधान विनोद पासवान, विक्रम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर अन्य गांवों में भी आयोजित किए जाएंगे तो औऱ लोगो को भी जानकारी मिल जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments