Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं -विजयलक्ष्मी

वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं -विजयलक्ष्मी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राधा गोविंद धाम बिगही सलेमपुर में किया गया।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने पंचवटी पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की।उन्होंने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित कर मानव जीवन को सफल बनाने के लिए वृक्षारोपण को आवश्यक बताया।जिस तरह जीवन को चलाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। उसकी सुचारू व्यवस्था धरती की दी हुई यह सौगात ही हमारे जीवन को मिलती है। उस धरा को सुरक्षित रखते हुए उसके दामन पर हरा भरा वातावरण बनाने का काम हमें मानवता के नाते करना है। इसके लिए धरती पर हमें पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प भी लेना होगा।
स्वामी राधारंग ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने में वृक्षारोपण बेहद जरूरी है।सभी को कम से कम प्रत्येक वर्ष में 5 पौधे लगाने चाहिए।

ग्राम्य विकास विभाग से भी हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
ग्राम्य विकास विभाग से सलेमपुर के मलकौली में भी राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में ये रहे मौजूद उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,अमरेश सिंह बबलू,अभिषेक जायसवाल,त्रिपुणायक विश्वकर्मा,अजय दूबे वत्स,महेश्वर मिश्र,अवधेश यादव,अमित सिंह,प्रकाश पाण्डेय,के पी यादव,विजयबहादुर गुप्ता,सुशील राठौर,पीएस काण्डपाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments