मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
बुरहानपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे ने दरिंदगी से हत्या करने वाले आरोपी, यूसुफ पिता अय्यूब, निवासी- मीर साहब पेट्रोल पम्प के पीछे, बस स्टैण्ड बुरहानपुर को धारा 302 भा.द.वि में आजीवन सश्रम कारावास 2000 रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 25(1बी)बी आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
आपको बता दूं कि फरियादी आहत मकसूद की दुकान के बगल में आरोपी युसुफ पिता अय्युब की टायर की दुकान है। आरोपी की दुकान पर आने वाले ग्राहक अक्सर फरियादी की दुकान के सामने वाहन खडे कर देते थे। जिस पर फरियादी द्वारा आरोपी को बार-बार समझाया गया कि, आरोपी के ग्राहक फरियादी आहत की दूकान के सामने वाहन खडे कर रहे हैं। तथा आये दिन फरियादी की दूकान के सामने ही आरोपीगण के ग्राहक वाहन खडे कर देते थे। घटना के दिन भी फरियादी आहत द्वारा आरोपी को समझाने गया तो आरोपी युसुफ ने फरियादी के साथ गाली गलौज की, तथा झगड़ा कर मार-पीट की।झगड़े के दौरान आरोपी युसुफ ने फरियादी आहत पर दराती से कई वार किये जिससे फरियादी आहत मकसूद गंभीररूप से घायल हो गया। ईलाज के दौरान फरियादी आहत की मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 302, 323, 34, भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शासन की ओर से सफलतापूर्वक पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी कैलाश नाथ गौतम द्वारा की गई। प्रकरण में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बुरहानपुर द्वारा दराती से हमला कर हत्या करने वाले आरेापी यूसुफ पिता अय्यूब, निवासी- मीर साहब पेट्रोल पम्प के पीछे, बस स्टेंड बुरहानपुर, को धारा 302 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 25(1बी)बी आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
More Stories
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग