
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिका डीह निवासी रितेश सिंह ने मानिका डीह बाजार में जनता की बेहद मांग पर, एक चाय हो जाए के नाम से फास्ट फूड सेंटर खोला है
जिसका शुभारंभ 2023 के पहले दिन पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस मौके पर पण्डित जी ने मंत्र पढ़कर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात एक चाय हो जाए नामक टी स्टाल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर गीत संगीत के कार्यक्रम में शाह आलम सांवरिया ने अपने सुरमधुर आवाज से, श्रोताओं को खूब भावविभोर किया, कार्यक्रम के अंत में आयोजक रितेश सिंह और उनके परिवार ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया यह फास्ट फूड सेंटर क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।