Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedशौच के लिए जा रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला

शौच के लिए जा रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आने वाले चहलवा ग्राम पंचायत के कुरकुरी कुआं गांव निवासी पुष्पा देवी उम्र 31 वर्ष पत्नी कन्हैयालाल जो की गांव की कोटेदार भी है ।
वो शौच के लिए घर के पीछे बने शौचालय की तरफ जा रही थी तभी पास में ही मौजूद तेंदुए ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई पुष्पा देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर
पास में ही मौजूद महिला की चचेरी सास और उनकी बेटी ने तेंदुए से संघर्ष कर महिला पुष्पा देवी की जान बचाई
पुष्पा को छोड़ तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया ।वही मामले की सूचना तत्काल क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार को दी गई मौके पर वनरक्षक अब्दुल सलाम व वाचर मन्नीलाल और वाचर विनोद सिंह पहुंचे
महिला को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है। महिला के परिजनों के मुताबिक महिला की कमर और हाथ पर पंजों की वजह से जख्म आए हैं। मामले पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना मिली है प्राथमिक उपचार के पश्चात एंबुलेंस में ही एक वाचर विनोद सिंह को घायल महिला के साथ भेजा गया है। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि तेंदुए के हमलों को देखते हुए वनकर्मी गश्त कर रहे हैं और तेंदुए से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments