July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लेखपालों ने हापुड़ डीएम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। झूठी प्रार्थना पत्र पर बिना जांच कराई हापुड़ जिलाधिकारी द्वारा किए गए उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से लेखपाल सुभाष मीणा तनाव में आ गये, जिससे लेखपाल की मृत्यु हो गई। लेखपाल के मृत्यु से आहत लेखपालों ने सदर तहसील संयोजक अनिल राय के नेतृत्व में सदर तहसील के लेखपालों ने तहसील कैंपस में हापुड़ जिलाधिकारी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर, एसडीएम सदर के मार्फत मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने मांग किया कि मृतक लेखपाल के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल दी जाए, जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए, समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किए जाएं। मुख्य सचिव द्वारा निर्गत शासनादेशों जिनमें समस्त प्रांतीय, मंडलीय, जनपदीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रति माह कर्मचारी संगठन के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्गत किए।