Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़विचाराधीन मुकदमा के बाद भी लेखपाल ने, पत्रकार का गिराया ट्यूबेल

विचाराधीन मुकदमा के बाद भी लेखपाल ने, पत्रकार का गिराया ट्यूबेल

पीड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )
बुढनपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा टहर किसुनदेवपुर का मामला है। आरोप है कि, लेखपाल अरविंद सोनकर को पैसा ना मिलने पर 35 साल पुराने ट्यूबवेल को उसने गिरवा दिया। न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे के बावजूद बिना नोटिस दिये लेखपाल एवं तहसीलदार 35 साल पुराने ट्यूबेल को गिरवा दिया है। क्षेत्र मे चर्चा है कि लेखपाल को नही है बुलडोजर बाबा का डर, सरकार को बदनाम करने में कहीं कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। लेखपाल ने पहले मांगा पैसा नही मिला अवैध धन, तो आनन फानन में तहसीलदार के मिली भगत से पत्रकार का ट्यूबवेल गिरा दिया है। और उल्टे ही थाना कप्तानगंज में एफ आई आर भी कराई जा रही है। जब कि सर्व प्रथम नियम तो यह होता है की सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा पाया जाता है, तो 15 सी की नोटिस जारी होती है। फिर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन लेखपाल की दबंगई सामने आई है, कि बिना कुछ नोटिस जारी किए ही दबंग लेखपाल ने 35 वर्ष पुराने ट्यूबेल को गिरा दिया है।
दूसरी तरफ इस मामले में तहसीलदार अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि गाँव के कुछ लोग खलिहाँन की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे थे, जिन्हे खाली कराने के लिए जब लेखपाल मौके पर पहुँचा तो अवैध कब्जाधारी लेखपाल से मार पीट कर लिए, जब उन लोगों से मुकदमा का कागज मांगा गया तो कोर्ट का कागज भी दिखाने मे असमर्थ रहे, इस कारण अवैध कब्जा धारियों का कब्जा हटा कर खलिहान खाली करा दिया गया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments