लेखपाल ने रुपया छूने से किया इंकार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया। जबकि लेखपाल ने घूस की रकम छूने से इंकार किया है। जमीन की पैमाइश के नाम पर वह यह रकम मांग रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मगहर कस्बे के अंजान शरीफ मोहल्ला निवासी बेलाल अहमद का भूमि विवाद का मामला चल रहा था। इस संबंध में लेखपाल रामअवध से पैमाइश कराने की मांग की गई थी। आरोप है कि इसके बदले लेखपाल ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
बेलाल अहमद ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग, बस्ती यूनिट से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग की टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को खलीलाबाद तहसील परिसर में घूस की रकम स्वीकार करते ही लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने के दौरान उसने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने तत्काल उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे बखिरा थाने ले जाया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।